कलचुरी कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम एवं परिचय सम्मेलन

आज कलचुरी कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज की जयंती का भव्य आयोजन शहर के रॉयल गार्डन बगौता में किया गया जिसमें छतरपुर जिला के समस्त कलचुरी कलार बंधु सम्मिलित हुए सर्वप्रथम आदरणीय वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राय जी, नारायणदास शिवहरे, पुरुषोत्तम शिवहरे, अरुण राय, सुनीता शिवहरे, मंजू राय, रीना राय, रंजना शिवहरे, के द्वारा दीप प्रज्वलित एवम माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपनी अपने विचार रखे और समाज को कैसे संगठित किया जाए कैसे कार्य किया जाए सभी वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार मंच से रख कर सभी स्वाजातीय बंधुओं का मार्गदर्शन किया इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक राय जी के द्वारा सहस्त्रबाहु भगवान के जीवन का परिचय दिया गया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नौगांव अभिलाषा शिवहरे जी के द्वारा कलचुरी कलार समाज के बारे में जानकारी दी गई प्रदेश युवा अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे द्वारा समाज के युवाओं को संगठित होकर एकत्रित करने पर जोर दिया गया साथ ही अपने निज निवास सनसिटी कॉलोनी पर समाज के लिए कार्यालय की घोषणा की गई जिससे जिले के किसी भी स्वाजातीय बंधुओं को कभी भी कोई आवश्यकता हो तो वह संपर्क कर सकें जिसमें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया 9425141471 रामस्वरूप शिवहरे बड़े भैया रगौली वालों के द्वारा गांव-गांव में जाकर कलचुरी कलार समाज के स्वाजातीय बंधुओं को जोड़ने की अपील की गई प्रदेश संगठन मंत्री दयाराम शिवहरे द्वारा शिक्षा के लिए सभी समाज जनों को प्रेरित करने की बात कही गई बृजेश वाले सभी लोगों ने आज इस बात का संकल्प लिया कि जल्द से जल्द एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और आगामी वर्ष में आराध्य की जयंती को शासकीय अवकाश घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा सभी कलचुरी कलार समाज के सजातीय बंधुओं ने एक दूसरे का परिचय दिया जयंती के पावन पर्व पर स्वेच्छा दान अशोक राय जी के द्वारा ₹5100 की राशि, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे लाले दादा के द्वारा 1000 स्क्वायर फिट का प्लॉट समाज के नाम समर्पित किया गया साथ ही ₹5100 की राशि भी समाज को समर्पित की ,वरिष्ठ समाजसेवी नारायणदास शिवहरे के द्वारा 101 सीमेंट बोरी दी गई, आपकारी ठेकेदार हीरालाल राय के द्वारा ₹11000 की राशि, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरपालपुर अभिषेक राय जी के द्वारा ₹11000 की राशि, प्रदेश युवा अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे के द्वारा इंसान ₹5100 की राशि, अनंतराम शिवहरे ₹5100 की राशि, कोषा अध्यक्ष बद्री शिवहरे जी के द्वारा ₹5100 की राशि, जगदीश राय बिजावर सीमेंट वाले ₹5100 की राशि, इसी प्रकार सभी स्वाजातीय बंधुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार स्वच्छा दान किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में बृज किशोर शिवहरे ,हरिश्चंद्र शिवहरे (हरी) बगौता वालों का प्रमुख योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुशील शिवहरे के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार संतोष से भरे रामगढ़ वालों के द्वारा किया गया