स्पोर्ट्स/फिल्मी

LSG vs MI: लखनऊ बनाम मुंबई में किसी एक का सफर होगा खत्म, जानें IPL में आज का मैच कौन जीतेगा | ipl 2023 eliminator ipl mein aaj ka match kaun jitega lsg vs mi match prediction

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर एक जीत के दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, और अब 24 मई यानी आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर में एलएसजी के साथ भिड़ने के लिए तैयार है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

LSG vs MI Match


IPL
2023:
Eliminator,
LSG
vs
MI
Match
Prediction:

आईपीएल
2023
के
एलिमिनेटर
में
बुधवार
24
मई
को
चेन्नई
के
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
क्रुणाल
पांड्या
की
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
का
सामना
रोहित
शर्मा
की
मुंबई
इंडियंस
से
होगा।
दोनों
ने
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
काफी
संघर्ष
किया
है।
हालांकि,
आज
के
मैच
में
दोनों
जीत
की
उम्मीद
के
साथ
मैदान
पर
उतरेंगी।


लखनऊ
बनाम
मुंबई
हेड-टू-हेड
मैच


लखनऊ
ने
पिछले
मुकाबले
में
मुंबई
को
अपने
घर
में
पांच
रन
से
हराया
था।
दोनों
टीमों
के
बीच
अब
तक
तीन
बार
आमना-सामना
हो
चुका
है।
लखनऊ
सुपरजायंट्स
तीनों
मौकों
पर
जीतने
में
कामयाब
रही
है।
हालांकि,
आज
का
पिच
दोनों
ही
टीमों
के
लिए
एक
अलग
मैदान
है,
ऐसे
में
यहां
कांटे
का
मुकाबला
देखने
को
मिल
सकता
है।


लखनऊ
और
मुंबई
में
किसी
एक
का
सफर
होगा
खत्म


लखनऊ
बनाम
मुंबई
के
मैच
में
जो
भी
टीम
हारेगी,
उसका
सफर
यहीं
खत्म
हो
जाएगा,
जबकि
विजेता
टीम
को
क्वालीफायर-2
में
खेलने
का
मौका
मिलेगा।
मुंबई
पिछले
सीजन
में
अंतिम
स्थान
पर
रहा
था।
इस
सीजन
में
टीम
ने
वापसी
करते
हुए
दसवीं
बार
प्लेऑफ
में
जगह
बनाई
है।

चेपॉक
की
पिच
बल्लेबाजी
के
लिए
काफी
सपोर्टिव
मानी
जाती
है।
यहां
स्पिनर्स
को
मदद
मिलने
की
उम्मीद
है।
दोनों
टीमों
को
मौसम
का
भी
भरपूर
साथ
मिलेगा,
क्योंकि
चेन्नई
में
आज
बारिश
की
कोई
संभावना
नहीं
है।
चेन्नई
में
बुधवार
को
अधिकतम
तापमान
36
डिग्री
सेल्सियस
रहने
के
आसार
हैं।


लखनऊ
की
टीम
में
हो
सकता
है
बड़ा
बदलाव


लखनऊ
को
अपना
गेंदबाजी
पर
अधिक
ध्यान
देना
होगा,
क्योंकि
नवीन
उल
हक
ने
पिछले
दो
मैचों
में
काफी
रन
लुटाए
हैं।
एलएसजी
उनकी
जगह
अवेश
खान
को
वापस
ला
सकती
है।
करण
शर्मा
की
जगह
काइल
मेयर्स
भी
पारी
की
शुरुआत
करने
के
लिए
वापसी
कर
सकते
हैं।
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
के
आखिरी
मैच
में
ऋतिक
शौकीन
की
जगह
कुमार
कार्तिकेय
आए।
एलिमिनेटर
के
लिए
फ्रेंचाइजी
उसी
टीम
के
साथ
बनी
रह
सकती
है।


लखनऊ
सुपर
जायंट्स
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन


क्विंटन
डी
कॉक
(विकेटकीपर),
काइल
मेयर,
यश
ठाकुर,
प्रेरक
मांकड़,
मार्कस
स्टोइनिस,
निकोलस
पूरन,
क्रुणाल
पांड्या
(कप्तान),
आयुष
बडोनी,
कृष्णप्पा
गौतम,
रवि
बिश्नोई,
अवेश
खान।


मुंबई
इंडियंस
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन


रोहित
शर्मा
(कप्तान),
इशान
किशन
(विकेटकीपर),
कैमरन
ग्रीन,
सूर्यकुमार
यादव,
टिम
डेविड,
नेहल
वढेरा,
क्रिस
जॉर्डन,
पीयूष
चावला,
जेसन
बेहरेनडॉर्फ,
कुमार
कार्तिकेय,
आकाश
मधवाल।


ये
भी
पढ़ें-
MI
vs
LSG
Possible
11:
मुंबई
इंडियंस
और
सुपर
जायंट्स
के
बीच
एलिमिनेटर
मुकाबला,
कैसी
होगी
दोनों
प्लेइंग
11


लखनऊ
बनाम
मुंबई
का
मैच
कौन
जीतेगा


एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
हाल
की
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
यहां
लक्ष्य
का
पीछा
करने
वाली
टीम
के
पक्ष
में
मैच
होगा।
क्योंकि
दूसरे
हाफ
में
ओस
के
कारण
बल्लेबाजी
करने
वाली
टीम
को
काफी
मदद
मिल
सकती
है।

English summary

ipl 2023 eliminator ipl mein aaj ka match kaun jitega lsg vs mi match prediction


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!