इंदौर निगमकर्मी सहित दो मारे चाकू:बचाने आए तीन लोगो के डंडे से सिर फोड़े,पांच लोगो पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस

इंदौर के कनाड़िया में नगर निगम के कर्मचारी को दो सगे भाईयों सहित तीन लोगो ने चाकू मारे। बचाव करने गए साथी पर भी चाकू से हमला कर दिया। वही तीन अन्य लोगो की डंडे से बुरी तरह से पिटाई की। इसमें से दो के सिर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक मोहित पुत्र कैलाश मालवीय निवासी अरावली परिसर भूरी टेकरी पर हमले को लेकर कुलदीप सूर्यवंशी,उसका भाई अजय सूर्यवंशी व तीन अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोहित का बाम्बे अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसने अपने बयान में बताया कि शनिवार की सुबह उसके मामा जयपाल से कुलदीप का विवाद हुआ। इस दौरान कुलदीप ने उसे घूरकर देखा। लेकिन निगम की गाड़ी पर जाने के चलते वहां से निकल गया। रात में वह घर आया। करीब 10:30 बजे जब वह घर के बाहर आया तो वहां कुलदीप,उसका भाई अजय ओर अन्य लोग खड़े थे। कुलदीप फिर से घूरने लगा। इस मोहित ने अपने पिता कैलाश को यह बात बताई। वह कुलदीप के पास पहुंचे ओर उससे बात की तो वह नाराज हाे गया। इसके बाद उसने चाकू निकाला ओर सीधे पसली ओर दोनो पैरो में मार दिया। मेरा साथी देवेन्द्र ने बचाव किया तो आरोपियों ने उसे भी कमर में चाकू मार दिया। मामा जयपाल बचाव करने आए तो उनके मुंह पर ईट मारकर दी। जिससे उन्हें भी खून बहने लगा। परिवार के अजय,सुनील ओर गोकूल को डंडे से मारा। उन्हें सड़क पर पटक दिया ओर पीटते रहे। बाद में आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग गए। गंभीर हालत में मोहित ओर देवेन्द्र को अस्पताल लेकर आया गया। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Source link