मध्यप्रदेश
Fire in Indore’s Rambali Nagar | इंदौर में फोम कारखाने में आग लगी: रामबलि नगर की घटना, फायर ब्रिगेड के दो टैंकर ने बुझाई आग – Indore News

इंदौर के रामबलि नगर में रविवार सुबह एक फोम के कारखाने में आग लग गई। यहां मटेरियल जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची। उन्होंने आग को बुझाया।
.
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि पोलोग्राउंड के पास रामबलि नगर में रविवार सुबह करीब 7:30 बजे आग लगी है। इसके बाद सूचना पर दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ने यहां दो टैंक के लगभग पानी डालकर आग पर काबू कर लिया। आग से यहां वेस्ट मटेरियल ओर अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
Source link