मध्यप्रदेश

The worker got burnt as soon as he connected the fuse to the aluminium wire | कॉपर वायर की तंगी: एल्युमिनियम वायर से फ्यूज जोड़ते ही कर्मचारी झुलसा – Indore News


शनिवार को डेली काॅलेज जोन का अस्थाई लाइनमैन डीपी के कट आउट में वायर लगाते वक्त बुरी तरह झुलस गया। उसका हाथ और चेहरे का कुछ हिस्सा झुलस गया। इस मामले में कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। नियामक आयोग से लेकर बिजली कंपनी में नियम यह है कि स्

.

पूरे शहर में सप्लाय की स्थिति खराब
हर साल किसी न किसी हिस्से में अस्थायी लाइनमैन झुलस रहे हैं या उनकी मृत्यु हो जाती है। एक बड़ी वजह जोन कार्यालय पर संसाधनों की किल्लत भी है। नियम यह भी है कि हेलमेट, दस्ताने सहित अन्य उपकरण होने के बाद ही सुधार कार्य के लिए कर्मचारी निकलें। बारिश में स्टाफ को बरसाती भी नहीं मिलती है।

पूरे शहर में सप्लाय की स्थिति खराब
हर साल किसी न किसी हिस्से में अस्थायी लाइनमैन झुलस रहे हैं या उनकी मृत्यु हो जाती है। एक बड़ी वजह जोन कार्यालय पर संसाधनों की किल्लत भी है। नियम यह भी है कि हेलमेट, दस्ताने सहित अन्य उपकरण होने के बाद ही सुधार कार्य के लिए कर्मचारी निकलें। बारिश में स्टाफ को बरसाती भी नहीं मिलती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!