देश/विदेश

क्या यूपी में चला योगी-मोदी का जादू? या सपा-कांग्रेस का गठबंधन मचएगा धमाल, एग्जिट पोल में खुलासा

लखनऊ. लोकसभा चुनाव एक जून को संपन्न हो गया है. मतदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो थे. उत्तर प्रदेश में लगभग हर जगह एनडीए को बढ़त मिलने के अनुमान जताए गए हैं, जबकि, विपक्षी इंडिया गठबंधन काफी पीछे नजर आ रहा है.

‘न्यूज नेशन’ के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को यूपी की 80 में से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में तीन सीटें जाती नजर आ रही है. ‘रिपब्लिक भारत’ (मैट्रिज) के एग्जिट पोल में भाजपा को यूपी में 69 से 74 सीटें मिल रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलती दिख रही है.

‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 68 से 74 सीटें, इंडिया गठबंधन को 6 से 12 सीटें मिल रही है. इनके एग्जिट पोल में सिर्फ भाजपा को 64-70 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. सहयोगी अपना दल (एस) और रालोद को 2-2, सुभासपा को 1 सीट मिलने के अनुमान हैं. सपा को 5 से 11 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

‘इंडिया न्यूज डी-डायनामिक्स’ के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. ‘टाइम्स नाऊ-वीएमआर’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 68-71 और सपा-कांग्रेस को 8-12 सीटें मिलने की संभावना है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 62 सीटों पर विजय मिली थी, जबकि उसकी सहयोगी अपना दल को दो सीटें मिली थी. एनडीए को कुल 64 सीटों पर कामयाबी मिली थी. जबकि, 10 सीटों पर बसपा, पांच सीटों पर सपा और महज एक सीट पर कांग्रेस को विजय मिली थी.

Tags: Exit poll, Uttar pradesh news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!