Panchayat secretaries complain to the collector in Balaghat | बालाघाट में पंचायत सचिवों की कलेक्टर से शिकायत: शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे सचिव, पटेलो में नाराजगी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

स्थाई पटेलों ने जिला प्रशासन से की पंचायत सचिवों की शिकायत
बालाघाट में ग्राम पंचायत में नियुक्त पटेलों ने पंचायत सचिवों की कलेक्टर से शिकायत की है। उनका कहना है कि एसडीएम और सीईओ के निर्देशों का सचिव पालन नहीं कर रहे है। जिससे पटेलों में नाराजगी है।
.
पटेलों की पंचायत सचिवों से नाराजगी
दरअसल शासन के आदेशानुसार नियुक्त पटेलों को पंचायत में बैठने, पंचायत के सूचना पटल में उनका मोबाइल नंबर अंकित करने और पटवारियों को उनके हल्के पर राजस्व कार्य भी पंचायत स्तर पर बैठकर किए जाने के निर्देश दिए है। हालांकि उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे ग्रामीण पटेल संघ प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल शरणागत की अध्यक्षता में पंचायतों के पटेलों की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई। पटेलों ने शासन के निर्देश के बावजूद पंचायत में बैठने और सूचना पटल पर उनका मोबाइल नंबर अंकित नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
सचिवों के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल शरणागत ने बताया कि शासन के आदेश के बाद प्रशासनिक तौर से पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किए गए है कि वह पंचायत के पटेलों को बैठने के लिए जगह दें और उनके मोबाइल नंबर सूचना पटल पर अंकित किए जाए, लेकिन जिले के किसी भी पंचायत में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि जारी आदेश को लागू करने के लिए प्रशासन पंचायत सचिवों को आदेश जारी करे।
Source link