Gayatri Parivar Trust Barkheda organized a campaign in Minal Residency | गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा ने मिनाल रेजीडेंसी में चलाया अभियान: नशा मुक्ति के नारे लगाए, रैली निकाली – Bhopal News

विश्व गायत्री परिवार नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा ने मिनाल रेजीडेंसी में रैली निकाली और लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। मुख्य ट्रस्टी शिवनारायण राजपूत न
.
ट्रस्ट ने बाग सेवनिया, बरखेड़ा पठानी, कोलार रोड, शक्तिनगर, अवधपुरी आदि जगह पर भी रैलियां निकालकर नशे से होने वाले नुकसान (कैंसर, अवसाद, सड़क दुर्घटना, लड़ाई-झगड़े) की जानकारी दी। लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। वहीं रैलियों और सभाओं में नगर के युवा और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए आमजन से भागीदारी का विशेष रूप से आव्हान किया।
मिनाल मुख्य बाजार की रैली में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया और 30 लोगों ने जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया। राजपूत ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के नशा उन्मूलन आंदोलन को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा बाल संस्कार शालाओं के माध्यम से आगे भी इस अभियान को जारी रखेगा।
नशा विरोधी अभियान को संचालित करने में गायत्री प्रज्ञापीठ की युवा टीम के कर्ताधर्ता हरीश कछावा, अनिल कछावा, मुकेश साहू, जेपी संकड़िया, भावेश शर्मा, मनीष एवं सतीश श्रीवास्तव, अभिषेक साहू, संध्या सोनी, संध्या पाण्डेय, राखी राजपूत, सुनीता श्रीवास्तव, प्रियंका मालवीय, प्रीति साहू, मानस राजपूत आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Source link