Axis My India Exit Poll: एक्सिस माई का पोल जारी, एनडीए को मिल रहा इतनी सीटें

Axis My India Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल आ गया है. एक प्रमुख सर्वे एजेंसी एक्सिस माई इंडिया ने अपने सर्वे में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान लगाया है. देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण को वोटिंग अब से थोड़ी देर पहले ही खत्म हुई है. माई एक्सिस (aaj tak exit poll live streaming) ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान लाया है.
माई एक्सिस (aaj tak exit poll live streaming) ने केरल में इंडिया गठबंधन को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया है. माई एक्सिस ने केरल में एनडीए को 2 से 3 सीटें, यूडीएफ को 17-18 सीटें और एलडीएफ को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक कर्नाटक में एनडीए को 23 से 25 सीटें मिलेंगी. इंडिया गठबंधन को 3 से 5 सीटें मिलेंगी.
एक्सिस माई इंडिया ने बीते कई चुनावों में बेहद सटीक एग्जिट पोल दिए हैं. बीते साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उसके अनुमान काफी सटीक साबित हुए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले माई एक्सिस ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 352 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. यह अनुमान काफी हद तक वास्तविक नतीजे के करीब था.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:52 IST
Source link