मध्यप्रदेश

On the eighth day of Nautapa, the temperature was more than 44 degrees. Due to the clouds in the sky, people were in a bad condition due to the heat and humidity. | नौतपा के आठवां दिन, 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड: गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल – Chhatarpur (MP) News

जिला मुख्यालय में नौतपा के चलते गर्मी और उमस के कारण लोगों की हाल बेहाल है। लोग जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं। घर से निकलते वक्त सुरक्षा और व्यवस्था के साथ गमछा और पानी की बोतल को साथ में लेकर निकल रहे हैं। कभी धूप और कभी छांव वाला मौसम देखने को

.

नौतपा के आठवें दिन शहर के पन्ना नाके पर दिन के शनिवार को दोपहर 2 बजे 44 डिग्री से अधिक तापमान मापा गया। इसके पहले तापमान 49 डिग्री तक हो गया था। लेकिन आसपास के इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान अभी घटा है।

जानकारी के अनुसार नौतपा के आठवें दिन शहर के पन्ना नाका तिराहा पर दिन के 2 बजे शहर का तापमान 44 डिग्री से अधिक मापा जा रहा है। इसके पहले नौतपा के छठवें दिन शहर का तापमान बढ़कर 49 डिग्री तक हो चुका था। लेकिन शहर के आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होने के कारण शहर का तापमान घटकर 44 डिग्री पहुंच चुका है। तापमान के चलते अभी भी लोग सुरक्षा और व्यवस्था के चलते घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!