Fun dance of an old man at Ujjain station, viral video | उज्जैन स्टेशन पर बुजुर्ग का मस्ती भरा डांस-वीडियो: 45 हजार बार देखा जा चूका है वायरल वीडियो, कई लोगो ने किये कमेंट्स – Ujjain News

उज्जैन के रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग पुराने गीत पर मस्त अंदाज में झूमते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में बुजुर्ग प्लेटफार्म नम्बर पर एक पर हजारों यात्रियों के बीच डांस कर रहे है। उनका यह वीडियो पूरे देश भर में बहुत तेजी
.
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शूट किया हुआ एक डांस वीडियो बहुत तेजी से हो वायरल हो रहा है वीडियो में एक बुजुर्ग मस्ती भरे अंदाज में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर “तुझे चांद के बहाने देखूं” गाने पर थिरक रहे है। बुजुर्ग के डांस को वहां मौजूद लोग भी देख रहे है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर डांस कर रहे दादाजी सफारी सूट पहने और माथे पर तिलक लगाए भीषण गर्मी में जिस अंदाज में डांस कर रहे है इसके बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बुजुर्ग के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और ये करीब 45 हजार से अधिक बार देखा जा चूका है।
उज्जैन प्लेटफार्म पर बनाई गई रील पर अब कई लोग बुजुर्ग के लिए कमेंट्स भी लिख रहे है। किसी ने लिखा “शौक की कोई उम्र नहीं” तो किसी ने लिखा “आनंद आ गया ” वीडियो देखकर लग रहा है कि बुजुर्ग उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे। और ट्रेन के इंतजार करते हुए उन्होंने इस डांस किया और उनके इस डांस को किसने रिकॉर्ड किया ये पता नहीं चल पाया है साथ ही ये भी पता नहीं चला की वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग का नाम क्या है और वे कहाँ के रहने वाले है ।
Source link