रक्त के अभाव में बाहर रिफर हो रहे मरीज को रक्तवीर ने दिया जीवनदान

छतरपुर/ कहते है नर से नारायण की सेवा होती है, इसका लाजवाब तरीका है किसी पीड़ित को रक्तदान कर जीवनदान देने का। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती नगर के प्रसिद्ध कलाकार गणेश आर्ट्स की गर्भवती बहू सोनाली ताम्रकार को ब्लड ओ निगेटिव की अत्यंत आवश्यकता थी परिजनों के उक्त ब्लड न होने के कारण ब्लड बैंक में भी यह रियर ब्लड उपलब्ध नही था जिस पर ब्लड के आभाव में पीड़ित को बाहर रिफर किया जा रहा था। परेशान परिजनों की सूचना पर रक्तवीर सेवा दल के वरिष्ठ रक्तवीर विक्की सिंह सहम्बी के अथक प्रयासों से रक्तवीर नीरज सैनी ने बगैर देर किए ब्लड बैंक पंहुचकर अपने रक्तदान से गर्भवती एवम गर्भस्थ शिशु को जीवनदान दिया और नर से नारायण के कथन को सार्थक किया।
हम सब भी बचा सकते है किसी की जान अगर करते रहे समय समय पर रक्तदान।