Car collided with tractor in Bhind | भिंड में ट्रैक्टर से भिड़ी कार: चालक समेत तीन युवकों की हालत गंभीर, सभी अस्पताल में भर्ती – Bhind News
भिंड शहर के अटेर रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक कार सड़क किनारे खड़े हुए ट्रैक्टर से जाकर भिड़ गई। कार में सवार चालक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। यह मामला शुक्रवार
.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच कार में सवार होकर तीन युवक शहर से अटेर रोड पर कार में सवार होकर जा रहे थे तभी बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार टकरा गई। कार की स्पीड अधिक होने से उसके पचखरे उड़ गए। कार में चालक प्रमोद जाटव पुत्र विजय किशोर निवासी चंदन, लालू जाटव पुत्र नंदराम जाटव आंंनद जाटव पुत्र अनिल सवार थे। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है।
Source link