अजब गजब

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को दी ‘मुंह बंद’ रखने की नसीहत, जानें और क्या कहा

Image Source : FILE AP
Pakistan Defence Minister khawaja asif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी दलों के बीच अपसी खींचतान जारी है। मौका मिलने पर कोई भी दल एक दूसरे को नीचा दिखाने से नहीं चूकता है। अब एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आ गए हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को नसीहत दी है। शुक्रवार को ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि अगर वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना “मुंह बंद” रखना चाहिए। उन्होंने यह बात खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा होने के कुछ दिन बाद कही है। 

सोशल मीडिया पर की गई थी पोस्ट  

दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान के नाम से 26 मई को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया था, इसमें कहा गया था कि “हर पाकिस्तानी को हामूद उर रहमान आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए और जानना चाहिए कि असली गद्दार कौन था, जनरल याह्या खान या शेख मुजीबुर्रहमान।” पोस्ट के साथ 1970 के दशक का एक वीडियो भी साझा किया गया था। 

हामूद उर रहमान आयोग ने पेश की थी रिपोर्ट 

हामूद उर रहमान आयोग ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार के कारणों की जांच कर रिपोर्ट पेश की थी। 1971 के युद्ध के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान के स्थान पर बांग्लादेश की स्थापना हुई थी। जनरल याह्या खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे जबकि शेख मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में पूर्वी पाकिस्तान में हुए मुक्ति संग्राम के परिणामस्वरूप बांग्लादेश की स्थापना हुई थी।

‘तनाव बढ़ाना चाहते हैं इमरान खान’ 

इसी पोस्ट को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुझे लगता है कि पीटीआई के संस्थापक तनाव बढ़ाना चाहते हैं।” आसिफ ने खान से यह भी कहा कि यदि वह चाहते हैं कि देश में राजनीतिक तनाव कम हो तो उन्हें अपना “मुंह बंद” रखना चाहिए। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में भीषण गर्मी की वजह से फट गया सिलेंडर, 5 की मौत; 50 लोग हुए घायल

भर जाएगी झोली!, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ करेंगे चीन का दौरा, निवेश पर होगी चर्चा

Latest World News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!