मध्यप्रदेश

Indore News: Customs Caught A Person Smuggling Gold In Charger And Earphones – Amar Ujala Hindi News Live


सोने की तस्करी करने वाला गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर हवाई अड्डे पर एक ख्स को 80 ग्राम सोने के साथ कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। शख्स ने बड़ी चालाकी से सोने को अपने मोबाइल चार्जर और ईयरपॉड में छिपाया हुआ था। कस्टम विभाग को इसकी खबर लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपी को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पकड़ लिया।

कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि उनको आरोपी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ गामा शेख है और वो मुंबई का निवासी है। आरोपी संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। आरोपी ने बड़े ही शातिराना अंदाज में सोने की इस तस्करी को अंजाम देने का प्रयास किया। 

आरोपी ने अपने मोबाइल फोन चार्जर और एयरपॉड में सोना छिपाया था। सोना पकड़ा न जाए इसके लिए उसने सोने के ऊपर रेडियम की पॉलिश कर रखी थी। सबसे ज्याद हैरानी की बात है कि एयरपॉड और फोन चार्जर दोनों ही चालू हालत में थे। पकड़ा गया सोना करी 6 लाख रुपये का है। इसके अलावा आरोपी शेख के पास से एक विदेश निर्मित लैपटॉप और दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!