मध्यप्रदेश
Shri Agarwal Samaj Central Committee’s event in Indore | इंदौर में श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति का इवेंट: आर्मी बैंड, आतिशबाजी एवं गुब्बारों की रंगारंग छटा के बीच शुरू हुआ अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन – 5 – Indore News

इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-5 का रंगारंग शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस दौरान छावनी, टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर निर्मित अस्थायी स्टेडियम पर विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में आर्मी के बैंड की सुर लहरियों, बैलून की रंगारंग उड़ान और आतिशबाजी की रंगबिरंगी छटा दिखाई दी।
इस अवसर पर स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी 36 टीमों के
Source link