The complaint of not getting water turned out to be false | पानी नहीं मिलने की शिकायत निकली झूठी: प्लंबर में पाइप में निप्पल लगवाकर ले रहे थे एक्ट्रा पानी, अमले ने काटा अवैध कनेक्शन – Harda News

शुक्रवार सुबह नगर पालिका का अमला सीएम हेल्पलाइन पर बार-बार की जा रही शिकायत के निराकरण के लिए खेड़ीपुरा क्षेत्र की नई आबादी में पहुंचा। अमले शिकायतकर्ता सायरा बानो के घर जाकर देखा तो शिकायत झूठी पाई गई।
.
सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि शिकायतकर्ता सायरा बानो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नल कनेक्शन से उसके घर पर पानी नहीं आ रहा है। जिसके निराकरण के लिए नपा के कर्मचारियों ने संबंधित शिकायतकर्ता के नल कनेक्शन की जांच की।
इस दौरान पाया गया कि उनके घर पर किसी प्राइवेट प्लंबर से नल कनेक्शन में आधा इंच निप्पल लगाया था। जिससे निर्धारित मात्रा से ज्यादा मात्रा में पानी आ रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी निकली।
अमले ने बताया कि इसी तरह इसी क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध रूप से लिए गए नल कनेक्शन को कांटा गया है। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध रूप से नल कनेक्शन पाए जाने पर तुरंत कनेक्शन कांटकर संबंधित व्यक्ति से वैध कनेक्शन करने को लेकर राशि जमा कराई गई है। उन्होंने सभी जल उपभोक्ताओं ने समय से जलकर व संपत्ति कर जमा कराने का आग्रह किया है।
Source link