मध्यप्रदेश

Palki Yatra taken out from Vaishali Nagar Dattatreya Temple of Indore | इंदौर के वैशाली नगर दत्तात्रेय मंदिर से पालकी यात्रा निकाली: दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा महामंत्र के जाप से कराई परिक्रमा – Indore News

वैशाली नगर स्थित दत्तात्रेय मंदिर में महीने के आखिरी गुरुवार को रात 8 बजे भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में भक्तजन दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा महामंत्र का जाप कर रहे थे। पालकी यात्रा की मंदिर परिसर में तीन परिक्रम

.

पालकी यात्रा में भक्तजन दिगंबरा दिगंबरा का जाप करते हुए।

पालकी यात्रा श्रीमंत परमहंस परिव्राजकाचार्य केशवानंद सरस्वती स्वामी महाराज के गुरु श्रीमंत वासुदेव सरस्वती स्वामी महाराज की कुटी परिसर निकाली गई। दत्तात्रेय मंदिर में परंपरागत होने वाली महीने के आखिरी गुरुवार को पालकी यात्रा पूर्ण हुई। इस उत्सव में दत्तात्रेय भगवान की आरती के बाद रात 8 बजे से 9 बजे तक “दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा” महामंत्र के जाप से श्री केशवानंद सरस्वती स्वामी महाराज के गुरु, श्रीमंत वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज की उत्सव मूर्ति के साथ, मंदिर के पुजारियों द्वारा दत्तात्रेय भगवान की तीन परिक्रमा की गई। हर परिक्रमा के साथ श्रीमंत वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज द्वारा, लिखित करुणा त्रिपदी का पाठ किया गया। इस परिक्रमा उत्सव में पुरुषोत्तम आश्रम दंडी स्वामी महाराज के साथ अनेक भक्त शामिल होकर इस उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाकर भक्तों ने आनंद प्राप्त किया। भक्तों का कहना है कि हम लोगों को हर महीने के आखरी गुरुवार को होने वाले इस पालकी यात्रा उत्सव का इंतजार रहता है कि कब ये उत्सव आए, जिसमें हम अपने मन को परमात्मा की भक्ति में समर्पण कर दे।

पालकी यात्रा में बच्चे भी हुए शामिल।

पालकी यात्रा में बच्चे भी हुए शामिल।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!