मध्यप्रदेश

25 thousand rupees fine imposed on then SDM Lashkar | तत्कालीन SDM लश्कर पर 25 हजार का जुर्माना: सूचना के अधिकार में नहीं दी जानकारी, नोटिस पर आयोग में उपस्थित भी नहीं हुए – Gwalior News


तत्कालीन एसडीएम लश्कर अनिल बनवारिया, जिन पर सूचना आयोग ने जुर्माना लगाया है।

ग्वालियर में तत्कालीन SDM लश्कर अनिल बनवारिया पर राज्य सूचना आयोग मध्य प्रदेश ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अनिल अभी अशोक नगर में SDM हैं। असल में पूरा मामला ग्वालियर में आठ अप्रैल 2022 का है। जब जनसुनवाई में अतिक्रमण को लेकर एक आवेदन दिया गय

.

दरअसल नीरज नामदेव ने अतिक्रमण को लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट में दिए आवेदन के मामले में सूचना के अधिकार के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी थी। आवेदन में 4 बिंदुओं का उल्लेख किया गया था। निर्धारित 30 दिन में भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रथम अपील का निराकरण नहीं होने पर 18 अक्टूबर 2022 को द्वितीय अपील की गई। जब तत्कालीन SDM और लोक सूचना अधिकारी अनिल बनवारिया ने कोई जानकारी आवेदक को नहीं दी तो यह मामला मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग में पहुंचा। मामला राज्य सूचन आयोग में पहुंचने के बाद अपना पक्ष रखने के लिए SDM अशोक नगर को तलब किया गया, लेकिन वह नोटिस के बाद भी उपलब्ध नहीं हुए। इस मामले में 250 रुपए के मान से अधिकतम 25 हजार रुपए का जुर्माना अनिल बनवारिया पर व्यक्तिगत रूप से लगाया गया है। जुर्माने की राशि एक माह में नकद या डीडी के माध्यम से आयोग कार्यालय में जमा करानी होगी। यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!