लागत कम…मुनाफा दो गुना! इस किसान ने केले की खेती में अपनाई यह विधि, अब हर कोई ले रहा है टिप्स

बुरहानपुर: खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए किसान लगातार नवाचार कर रहे हैं. किसानों का यह नवाचार भी अब रंग लाने लगा है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम एक झिरा में एक किसान ने यूट्यूब के माध्यम से प्राकृतिक खेती करना सीखा. यह किसान पिछले 5 वर्षों से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. उसके द्वारा प्राकृतिक खेती कर हर वर्ष लाखों रुपए की कमाई की जा रही है. तो वहीं अब यह किसान जिले में लोगों को भी प्राकृतिक खेती की ओर जोड़ रहा है. जिससे खेतों में भी अच्छा उत्पादन होने लगा है. उन्हें अच्छी बचत भी हो रही है.
हर साल 1 लाख ही अधिक कमाई
लोकल 18 से खास बातचीत में किसान सुपडू चौहान ने बताया कि मेरा पूरा परिवार 30 साल से पहले परंपरागत खेती करता था. जिससे हमको कम बचत होती थी. लेकिन मैंने यूट्यूब से केले की प्राकृतिक खेती करना सीखा और घर पर ही खाद बनाना शुरू किया. जिससे अब मुझे हर साल करीब 1 लाख से अधिक रुपए की कमाई हो रही है. मैं 5 एकड़ में प्राकृतिक खेती केले की करता हूं. अब मुझे अन्य किसान भी जुड़ने लगे हैं. मेरे द्वारा खेतों में तीन बार यह खाद डाली जाती है. इसमें मैं सबसे अधिक गोबर और पेड़ पौधों की पत्तियों का यूज करता हूं.
2 गुना दाम पर बिकता है केला
प्राकृतिक केला लोग सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. स्वास्थ्य के लिए यह लाभकारी होता है. इसलिए इस केले की सबसे अधिक डिमांड होती है. इसका दाम भी नॉर्मल केले से दो गुना महंगा होता है. यह केला करीब ढाई से ₹3000 रुपए क्विंटल बिकता है. यह केला मीठा और स्वादिष्ट होता है. लोग इसलिए इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:26 IST
Source link