ABVP workers demonstrated regarding the problems of students | ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन: कॉलेज स्टाफ के कूलर हटाकर परीक्षा कक्षों में लगाए, प्राचार्य ने ठंडे पानी की केन भी बुलाई – Harda News

हरदा जिले में गुरुवार को जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही भीषण गर्मी में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को गर्मी से राहत द
.
परिषद के धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने परीक्षार्थियों के पीने के लिए ठंडे पानी की केन भी कॉलेज में बुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सुधन मानकर ने बताया कि पूर्व में भी विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। लेकिन अब तक उनका निराकरण नही होने से परिषद के कार्यकर्ताओं को धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि नवतपा के बीच छात्र छात्राओं को गर्मी के बीच परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। परिषद ने कॉलेज के प्राचार्य से किराए पर कूलर की व्यवस्था करने की मांग की गई थी। हालांकि, जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो फिर गुरुवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्टाप और प्राध्यापकों के रूम में लगे कूलर को निकाल कर परीक्षा कक्ष में लगाए। परीक्षा देने के दौरान छात्रों को गर्मी से राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि छात्रों के धरने के बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों के पीने के लिए ठंडे पानी की केन बुलाई गई। परिषद ने प्राचार्य से मांग की है कि महाविद्यालय के समस्त नियमित व अतिथि विद्वान नियमित रूप से निर्धारित समय से कॉलेज आए।
इस दौरान जिला संयोजक सुधन मानकर, अरविंद गुर्जर, वरुण मालवीय, रोहित गौर, अमन गौर, गौतम यादव, अतुल लोवंशी, विजय भिलाला, हेमंत, आदित्य नायर, हर्षित राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Source link