मध्यप्रदेश

The miscreants were roaming around with sharp weapons | धारदार हाथियार लेकर घूम रहे थे बदमाश: कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, तलवार, चाकू और फरसा जब्त – Seoni News


कोतवाली पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूमने वालों को गिरफ्तार किया है। जिन पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज 4 बजे बताया कि सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग धारदार हथियार लेकर घूम रहे हैं। जिसके बाद थाना

.

जिन पर कार्रवाई की गई उनमें मो. दानिश खान पिता मो. हारून खान उम्र 28 साल निवासी भगसिंह वार्ड सिवनी, नईमुद्दीन पिता फजलउद्दीन उम्र 44 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, मो. सिद्वीक पिता शादिक खान उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, रिजवान पिता अब्दुल रहमान उम्र 24 साल निवासी भगसिंह वार्ड सिवनी, मो.यषीन खान पिता शादिक खान उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, मो. सैफ पिता अकील खान उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी के नाम शामिल हैं।

इन आरोपियो में से तीन के आपराधिक रिकार्ड मारपीट, गाली गलौच, अवैध हाथियार रखने, एनएसए एवं अन्य मामलो के प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में सराहनीय कार्य निरीक्षक सतीश तिवारी, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, ओमप्रकाश धौलपुरी, अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक रामवतार डेहरिया, नवीन तिवारी, धूपलाल, चंद्रप्रकाश अडमें, मुकेश विश्वकर्मा, मनोज पाल, आरक्षक नितेश, अमित, प्रतीक, विक्रम, शिवम, नीरज, हेमराज, सिद्वार्थ, चालक ईरफान, नीतू धुर्वे, फरहीन खान शामिल रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!