मध्यप्रदेश

A 23-year-old youth was murdered due to enmity in Ratlam | रतलाम में रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या: सीने में मारा चाकू, जान बचाने के लिए लगाई दौड़, 5 नामजद पर केस दर्ज – Ratlam News

रतलाम में बुधवार रात एक 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी रंजिश सामने आया है। हमले के दौरान युवक ने अपनी जान बचाने के लिए दौड़ भी लगाई। लेकिन हमलावर उसके पीछे भागते रहे। अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हो गई।

.

शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत सिलावटों का वास बस्ती में रहने वाले प्रवीण उर्फ पप्पू पिता सुनील रानवे की हत्या हुई है। मृतक के बड़े पापा संजय रानवे ने बताया कि शाम 6.30 बजे भतीजा प्रवीण घर से पानी पीकर निकला था। घर से करीब 100 से 150 मीटर दूर स्थित बस्ती में एक जगह जाकर बैठा था। तभी अनिकेत, विकास, कान्हा चौहान, आदित्य, आशु, रितेश ने चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू से वार किया।

बुधवार रात 10.30 बजे मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू के परिजन माणकचौक थाने पर मौजूद।

अपने आपको बचाते हुए प्रवीण ने दौड़ लगाई। न्यू बाजना बस स्टैंड के सामने वाली मल्टी तक भागा। इस दौरान वह गंभीर हालात में वहां पड़ा हुआ था। जैसे ही उन्हें जानकारी मिली। तब वह परिजनों व मित्रों के साथ पहुंचे। घायल अवस्था में ऑटो में लेकर जिला अस्पताल आए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को बाद में मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार व पुलिस बल पहुंचा।

पिता नहीं, सफाई का करता था काम

मृतक के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। घर में मां अनिता बाई है। मृतक समेत पांच भाई-बहन है। बड़ा भाई अमन है। दूसरे नंबर का मृतक का था। तीसरे नंबर धनराज है। दो छोटी बहन रोशनी व छोटू है। मृतक नगर निगम में डेली वेजेस पर सफाई मित्र है। इसके अलावा एक मैरिज गार्डन में भी सफाई का काम करता है।

शादी में हुआ था विवाद

मृतक के बड़े पापा संजय रानवे ने बताया कि चाकू मारने वाले भी कुछ युवा उसी के मोहल्ले के है। घटना के पहले मुंह पर कपड़ा बांध वह मोहल्ले से बाइकों पर सवार होकर निकले थे। 13 मई को सैलाना में शादी में यह सब गए थे। वहां पर डांस के दौरान आपस में विवाद हुआ था। बाद में सभी वहां से रवाना होकर रतलाम बंजली हवाई पट्‌टी पर आए। जहां इनका फिर विवाद हुआ और मारपीट हुई। मामले में मृतक द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी के रंजिश के चलते हत्या की गई।

हत्या समेत बलवा की लगाई धारा

माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने बताया प्रवीण उर्फ पप्पु पर पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला किया है।

फरियादी साहील पिता संजय रानवे निवासी शनि मंदिर के पास बस्ती सिलावटों का वास की रिपोर्ट पर विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर, अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर, आदित्य पिता संजय मेहरोलिया तीनों निवासी सिलावटों का वास हरिजन बस्ती एवं रितेश निवासी सांई मंदिर के पास हिम्मत नगर रतलाम व आशु चावरे निवासी इंदौर के खिलाफ धारा 147, 148, 302 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!