Mandsaur: One Laborer Died, One Seriously Injured After The Balcony Of An Under Construction House Collapsed. – Amar Ujala Hindi News Live

मंदसौर में छज्जा गिरने से एक की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मंदसौर जिले के हरिपुरा गांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा टूटकर गिरने से हुए हादसे में दो मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर होने के चलते परिजन उसे राजस्थान के झालावाड़ ले गए जहां घायल का उपचार जारी है।
भानपुरा थाना टीआई रोहित कछावा ने बताया कि भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा में सरदार पिता गौरीलाल बंजारा के यहां मकान निर्माण किया जा रहा था। दोपहर के समय निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिर जाने से काम कर रहे विजय पिता राजमल चारण (28) व शंभूलाल पिता गोरेलाल (29) मलबे में दब गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को भानपुरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं शंभूलाल की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद परिजन राजस्थान के झालावाड़ ले गए जहां उसका उपचार जारी है।
Source link