Thieves target farmer’s house | किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना: दीवार में छेदकर सोने-चांदी के जेवरात ले गए, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी – Gwalior News

[ad_1]
किसान के घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
ग्वालियर में घर में सो रहे लोगों को भनक तक नही लगी और चोर दीवार में सेंध लगाकर जेवर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना चिनौर थाना क्षेत्र के पैरा गांव की है। घटना का पता सुबह चला जब परिजन सोकर जागे तो पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। मामले का प
.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैरा गांव में रहने वाले जितेंद्र सिंह पुत्र महाराज सिंह पेशे से एक किसान है। बीती रात खाना खाने के बाद में वह तथा अन्य परिजन अपने कमरों में ताले डालकर घर के आंगन में सो गए थे। लेकिन सुबह जब उनकी पत्नी रचना जागी और घर के कमरों का ताला खोलकर गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुले तो उसने जितेंद्र को जगाया। जितेंद्र ने भीं दरवाजों को खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुले तो उसने एक खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि अंदर दीवार में छेद था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
चोर घर से यह सामान चुराकर ले गए
चोर किसान जितेंद्र के घर से सोने की दो अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो चांदी की करधोनी,दो जोड़ी पायल, छह जोड़ी चांदी के बिछिया चोरी कर ले गए। उनके घर में नगदी भी थी लेकिन उसे रात उन्होंने उसे दूसरे कमरे में रख दिए थे जिससे नगदी चोरी होने से बच गई।
चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात
चीनौर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने एक किसान घर पर चोरी की वारदात की है। चोर किसान के घर की दीवार में छेड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए हैं। किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link