मध्यप्रदेश

Petrol stolen from police petrol pump tanker. Driver, cleaner arrested, they used to steal petrol on the way and sell it | पुलिस फ्यूल पंप के टैंकर से पेट्रोल चोरी: ड्राइवर, क्लीनर गिरफ्तार, रास्ते में चोरी कर पेट्रोल बेच देते थे बदमाश – Betul News

[ad_1]

बैतूल में एक टैंकर चालक और क्लीनर ने पुलिस के पेट्रोल पंप पर आने वाले टैंकर से ही पेट्रोल चुरा कर बेच डाला। जांच में खुलासा हुआ तो आज (बुधवार) पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पेट्रोल खरीदने वाले की तलाश की जा रहा है।

.

पुलिस को ही चूना लगा देने का यह मामला बैतूल के सिविल लाइन स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प का है। इस पंप पर इटारसी डिपो से पेट्रोल टैंकर के जरिए बैतूल भेजा जाता है। पिछले 25 मई को इस टैंकर से पेट्रोल चोरी हो गया। आरआई नवीन सोनकर ने बताया कि यह टैंकर जब पेट्रोल लेकर बैतूल पहुंचा तो हर बार की तरह की जाने वाली जांच में उतना पेट्रोल नहीं मिला।

जितना इटारसी से भरकर भेजा गया था। वहां से 12 केएल पेट्रोल टैंकर में भरा गया था। जब बैतूल में जांच की गई तो उसमे सौ लीटर पेट्रोल कम था। टैंकर लेकर आने वाले ड्राइवर, क्लीनर से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रास्ते में एक ढाबे पर सौ लीटर पेट्रोल टैंकर से निकालकर बेच दिया था। इस पर आज शाहपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
पुलिस ने इस मामले में टैंकर के ड्राइवर गिरधारी सैनी और क्लीनर अनिल खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पोला पत्थर के मुकेश धुर्वे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों ड्राइवर, क्लीनर को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।

शुद्धता पर सवाल, लॉक सिस्टम फेल
इस मामले के खुलासे के बाद पैट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है। कड़ी सुरक्षा और लॉकिंग सिस्टम के बाद पैट्रोल टैंकरों से पैट्रोल चोरी की घटना सामने आने से पैट्रोल की शुद्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सैकड़ों टैंकर रोजाना पेट्रोल के परिवहन में लगे रहते हैं ऐसे में टैंकरों से पैट्रोल चोरी होना और वो भी पुलिस जिस पेट्रोल पंप का संचालन कर रही हो उसमें इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से टैंकर से पेट्रोल कम निकलने से पुलिस परेशान थी। पहले इन टैंकरों में 5 लीटर के आसपास पेट्रोल कम निकलता था। लेकिन जब सौ लीटर पेट्रोल कम निकला तो चोरी का शक पुख्ता हो गया। टैंकर चालक टैंकर के लॉक से छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम देते थे।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!