अजब गजब

RBSE 10th Board Result : पाली में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ा,जानिए क्या रहा ओवरऑल रिजल्ट 

पाली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आज जारी हुए 10 वीं बोर्ड के नतीजे पाली जिले के लिए भी अच्छे रहे. रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों और उनके परिवारों में हलचल मच गयी. सभी रिजल्ट में अपना रोल नंबर ढूंढ़ने लगे. सफलता देख बच्चे और उनके परिवार खुशी से चहक उठे.

पाली जिले के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर शानदार प्रदर्शन किया. पाली में इस बार लड़के लड़कियों से आगे रहे. वैसे तो काफी जिलों में लडकियों ने ही बाजी मारी है. इस बार पाली का रिजल्ट 91.92 प्रतिशत रहा. इसमें लड़कों का 92.12 प्रतिशत और लड़कियों का 91.92 प्रतिशत रहा. इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में 20 हजार 283 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

महकप्रीत-भूमिका खुशी से चहकीं
पाली जिले के फालना की महकप्रीत ने 95.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उनके परिवार में खुशी का माहौल है. हर कोई एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दे रहा है. खिंवाडा की भूमिका ने 93.33% अंक हासिल किए. भूमिका खिंवाडा के वर्धमान पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं.

डॉक्टर बन करना चाहता हूं सेवा
सोजत रोड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाले शुभम पुत्र कुलदीप राठौड़ ने 97.67 अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया. शुभम के पिता शिक्षक हैं. पिता के मार्गदर्शन पर चलकर ही वो अच्छा रिजल्ट लाने में कामयाब हो पाया. शुभम अब डॉक्टर बनना चाहता है.

परिवार का रहा सहयोग
पाली के रहने वाले हिमेश चारण ने 10वीं परीक्षा में 94.67 अंक हासिल किए. हिमेश चारण ने कहा उसके अच्छे परिणाम के पीछे परिवार का सहयोग है. साथ ही वह अब डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहता है.

Tags: 10th Board result, Local18, Pali news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!