मध्यप्रदेश

Strictness of district administration- equipment for fire safety was not installed, expired SDM got 3 malls closed for 24 hours | एसडीएम ने 3 मॉल 24 घंटे के लिए बंद कराए: कहीं आग से सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं लगाए तो कहीं एक्सपायर मिले थे – Burhanpur (MP) News

दिल्ली मुंबई में हुई आगजनी की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन जिले में सतर्कता बरत रहा है। एक दिन पहले जिला प्रशासन की टीम ने लालबाग रोड स्थित एक मॉल को सुरक्षा उपकरण दुरुस्त नहीं होने पर 3 दिन के लिए बंद करा दिया था तो वहीं बुधवार शाम 5 बजे से शुरू हुए

.

अफसरों ने शाहपुर रोड स्थित पाकिजा मॉल को 24 घंटे के लिए बंद करा दिया। वहीं बाद में ओम मॉल, प्रियंका बैंगल्स मॉल को भी 24-24 घंटे के लिए बंद कराया गया। मॉल में फायर उपकरण पर्याप्त संख्या में नहीं मिले। फायर सुरक्षा के इंतजाम कम होने पर एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने पाकिजा मॉल को 24 घंटे के लिए बंद करवा दिया। जांच में मॉल में कई लापरवाही पाई गई।

अग्निशामक यंत्र पर्याप्त संख्या में नहीं होने के साथ अन्य खामियां मिलने पर अफसरों ने फटकार लगाते हुए मॉल को फायर ऑडिट के दौरान मिली खामियों को ठीक नहीं करने तक बंद रखने के निर्देश दिए। इसके बाद अफसर मंडी बाजार क्षेत्र में अन्य मॉल, मार्ट पर जांच करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान फायर उपकरण का डेमो करवाकर भी देखा गया। वहीं एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने कहा-जहां सुरक्षात्मक उपकरण नहीं उनको चेक किया जा रहा है। बुधवार देर शाम तक कार्रवाई चली। इस दौरान तहसीलदार रामलाल पगारे, कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री प्रेमचंद पटेल सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!