RBSE Result 2024 : पिता की मोबाइल शॉप बेटी ने किया स्कूल टॉप, ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने भी दिखाया दम

भरतपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से आज जारी 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आशाओं औऱ खुशियों से भरा हुआ है. बहुत से छात्रों ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया. ऐसे ही कई छात्र और छात्राओं से परिणाम घोषित होने के बाद लोकल 18 ने खास बात की. इनमें से कई स्टूडेन्ट्स डॉक्टर, इंजीनियर, बनने का सपना पाले हैं तो कुछ छात्र प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं. गिने—चुने छात्रों ने शिक्षण के क्षेत्र में सेवा के लिये उच्च अध्ययन करने की बात कही.
पिता की मोबाइल शॉप, बेटी ने किया टॉप
बयाना कस्बे के आदर्श नगर में रहने वाली छात्रा प्रियांशी गोयल ने बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया. प्रियांशी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं. इनके पिता अनिल गोयल मोबाइल शॉप चलाते हैं जबकि मां गृहिणी हैं. प्रियांशी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा माता-पिता के सहयोग के बिना सफलता हासिल नहीं की जा सकती. नियमित अध्ययन करना ही सफलता की कुंजी है. परीक्षा के दौरान अपने मन पर दवाब को हावी नहीं होने देना चाहिए.
योजनाबद्ध नियमित अध्ययन सफलता का राज
राजस्थान दसवीं बोर्ड के नतीजों में इस बार बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने भी बाजी मारी. वैर तहसील के सिरस गांव की छात्रा नेहा धाकड़ ने गांव के ही निजी विद्यालय में अध्ययन कर बोर्ड परीक्षा में 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. उन्होंने कस्बाई या शहरी क्षेत्र में रहकर ही सफलता पाने के मिथक को तोड़ा है. उनके पिता रूपेन्द्र धाकड़ किसान और मां गृहिणी हैं. इस छ़ात्रा ने बताया दृढ़ संकल्प के साथ योजनाबद्ध नियमित अध्ययन से सफलता पायी जा सकती है.
इन छात्र-छात्राओं का भी बेहतरीन प्रदर्शन
डांग क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विष्णु कुमार ने 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनकी सफलता ने साबित किया कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने पर भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है. दमदमा गांव की राधाकुमारी ने 94.83 प्रतिशत, काजल सैनी 91.67 प्रतिशत, मुस्कान सैनी 95.17 प्रतिशत, कनक अग्रवाल ने 94.67 प्रतिशत अंकों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Tags: 10th Board result, Bharatpur News, Local18, RBSE, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:05 IST
Source link