Four shooters from Indore won five medals | इन्दौर के चार निशानेबाजों ने जीते पांच पदक: नेशनल राइफल एसो. द्वारा महू में आयोजित ओपन कॉम्पिटिशन में छा गई इंदौर की युवतियां – Indore News

नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू में संपन्न एयर राइफल एवं पिस्टल 07324 इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन में वीर राइफल शूंटिंग क्लब इंदौर के चार निशानेबाजों, विशेष कर तीन युवतियों ने विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार एवं पदक हासिल कर इंदौर का
.
वीर राइफल शूटिंग क्लब के प्रशिक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में एयर पिस्टल आईएसएसएफ महिला वर्ग में बुलबुल परमार ने रजत और सब यूथ महिला वर्ग में शोखी मामोरिया ने कांस्य पदक जीते हैं। क्लब के निशानेबाजों ने इस बार अपना शानदार एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देशभर से आए सेना के निशानेबाजों की मौजूदगी में इंदौर का नाम गौरवान्वित किया है। क्लब की राशिका भदौरिया ने सब यूथ कैटेगिरी में रजत और यूथ कैटेगिरी में ब्रांज मेडल प्राप्त किया, जबकि मास्टर कैटेगिरी में हर्ष कुशवाह ने भी एक रजत पदक हासिल कर इंदौर एवं क्लब का नाम रोशन किया।
बुलबुल परमार का सम्मान करते कोच सतीश शर्मा।
यह पहला मौका है जब नेशनल राइफल संगठन द्वारा आयोजित इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन में चार उभरते निशानेबाजों ने पांच पदक हासिल किए हैं। क्लब के कोच सतीश शर्मा ने चारों खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर की स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया है। सैन्य अधिकारियों ने भी इन निशानेबाजों की जमकर पीठ थपथपाई। एमपीएसआरए की ज्यूरी प्रियाशी गुप्ता ने भी इन निशानेबाजों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया है।
Source link