देश/विदेश

क्या 4 जून के बाद भी कांग्रेस और AAP रहेंगे साथ-साथ? अरविंद केजरीवाल ने किया खुलासा और बताया…

नई दिल्ली. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर बीजेपी हमेशा सवाल उठाती रही है. क्‍योंक‍ि आप और कांग्रेस का गठबंधन तो द‍िल्‍ली में लेक‍िन पंजाब में दोनों एक-दूसरे के ख‍िलाफ लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. अब इस गठबंधन को लेकर द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. अरव‍िंद केजरीवाल ने साफ क‍िया है क‍ि कांग्रेस के साथ आप का गठबंधन स्थायी नहीं है. उन्‍होंने कहा है क‍ि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए साथ आई हैं.

‘इंडिया टुडे’ को द‍िए एक इंटरव्‍यू में अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा है क‍ि 4 जून को कुछ ‘बड़ा’ होने वाला है. उन्‍होंने कहा क‍ि लोकसभा चुनाव के नतीजों में विपक्षी इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है. केजरीवाल ने कहा है क‍ि आप का कांग्रेस के साथ कोई स्थायी रिश्ता नहीं है. हमारा उद्देश्य अभी भाजपा को हराना और मौजूदा शासन की तानाशाही और गुंडागर्दी को खत्म करना है. जबकि दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन में हैं, दोनों पार्टियां पड़ोसी पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

‘देश को बचाना… ‘
उन्होंने कहा कि ‘देश को बचाना महत्वपूर्ण है. भाजपा को हराने के लिए जहां भी गठबंधन की जरूरत थी, आप और कांग्रेस साथ आए और एक उम्मीदवार खड़ा किया. पंजाब में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है.’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. आप प्रमुख ने कहा कि वे डरेंगे नहीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. अब रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मेरा वापस जेल जाना कोई मुद्दा नहीं है. इस देश का भविष्य दांव पर लगा है… वे मुझे जब तक चाहें जेल में रखें, मैं डरने वाला नहीं हूं.’

आजम खान दोषी करार, डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला

इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं…
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘केवल भाजपा के कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता.’ अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 2 जून को जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करना होगा. आप सुप्रीमो को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. हालांकि, केजरीवाल ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित हमले के मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि मामला अदालत में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना आरोप दोहराया कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो प्रधानमंत्री जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने इस रुख पर कायम हूं कि अगर पीएम मोदी जीतते हैं तो योगी आदित्यनाथ का भविष्य संदेह में पड़ जाएगा. भाजपा को इससे इनकार करना चाहिए.’ केजरीवाल ने कई मौकों पर दावा किया है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाया जाएगा और आदित्यनाथ को उनके पद से हटा दिया जाएगा.

Tags: Arvind kejriwal, Arvind Kejriwal Interview, BJP, Congress


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!