Save water save life campaign in Indore | इन्दौर में जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान: श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव हा.से.स्कूल के स्टूडेंट्स ने निकाली रैली, पानी बचाने का दिया संदेश – Indore News

इन्दौर के राजमोहल्ला स्थित श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव हा.से.स्कूल में पिछले एक माह से समर कैंप जारी है। इस कैंप के दौरान जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में समर कैंप में आने वाले स्टूडेंट्स शामिल हुए।
.
स्कूल परिसर से निकाली गई रैली।

रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्टूडेंट्स।
पेरेंट्स और टीचर्स भी हुए शामिल
जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत निकाली गई रैली में 350 स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स, टीचर्स ने भी भाग लिया। स्टूडेंट्स ने सुंदर पोस्टर के माध्यम से जल बचाओ जीवन बचाओं का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़े उत्साह के साथ नारे लगाए जैसे – हम सबने यह ठाना है…पानी को बचाना है। पानी की रक्षा…देश की सुरक्षा, जब ना होगा नीर…क्या तब होंगे गंभीर, पानी का संरक्षण है…धरती का रक्षण है।

पानी बचाने का दिया संदेश।

हाथों में पोस्टर-तख्तियां लेकर रैली में शामिल हुए स्टूडेंट्स।
प्रिंसिपल ने बताया जल का महत्व
यह रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर राजमोहल्ला क्षेत्र की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस स्कूल पहुंची। इस रैली का मार्गदर्शन स्कूल के प्रिंसिपल नवीन मुद्गल ने किया। रैली के अंत में जल के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि – यदि आज हम जल बचाऐंगे तो हमारा भविष्य कल सुरक्षित होगा। इस अभियान में स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल नारायण भुराडिया और संस्था के सचिव रवि सिंगी ने अभियान की प्रशंसा कर स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।
Source link