देश/विदेश

आयरलैंड में आतंकवाद पर जयशंकर की खरी-खोटी, इशारों-इशारों में खूब सुनाया

Last Updated:

S Jaishankar Ireland Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आयरलैंड में कहा कि भारत बातचीत और कूटनीति से मतभेद सुलझाने में विश्वास रखता है. उन्होंने आतंकवाद पर भारत-आयरलैंड के दृष्टिकोण को रेखांकित किया.

आयरलैंड में विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फोटो X/@DrSJaishankar)

हाइलाइट्स

  • भारत बातचीत और कूटनीति से मतभेद सुलझाने में विश्वास रखता है.
  • जयशंकर ने आतंकवाद पर भारत-आयरलैंड के दृष्टिकोण को रेखांकित किया.
  • आयरलैंड में 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट का संदर्भ दिया.

 S Jaishankar Ireland Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आयरलैंड में यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन में अपने संबोधन में कहा कि संघर्ष आज एक प्रमुख मुद्दा है और भारत का मानना ​​है कि मतभेदों को बातचीत एवं कूटनीति के जरिए सुलझाया जाना चाहिए. जयशंकर ने विदेश नीति के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे और आतंकवाद के खिलाफ भारत-आयरलैंड के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए जून 1985 में एयर इंडिया विमान पर हुए आतंकवादी हमले का संदर्भ दिया.

विदेश मंत्री ने कहा कि पश्चिमी कॉर्क में आयरिश गांव अहाकिस्ता, कनिष्क बम विस्फोट आपदा का गवाह है, जिसमें 329 लोगों की मौत हो गई थी. ये घटना आयरलैंड के तट पर हुई थी. जयशंकर ने कहा, ‘‘संघर्षों के बारे में एक विशेष बात, क्योंकि यह आज भारत के लिए एक बहुत ही प्रमुख मुद्दा है; हमारा हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि इस युग में मतभेदों को युद्ध के मैदान में नहीं सुलझाया जा सकता और न ही सुलझाया जाना चाहिए.’’

पढ़ें- अमेरिका पर ड्रैगन हमला करेगा तो क्या होगी प्लानिंग? जिनपिंग को सब हो गई खबर, लेकिन कैसे?

वह गुरुवार को ‘भारत का विश्व के प्रति दृष्टिकोण’ विषय पर अग्रणी आयरिश शोध संस्थान में छात्रों, शिक्षाविदों और प्रवासी समुदाय के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. जयशंकर ने कहा, ‘‘संघर्ष के बारे में बात करते हुए, आतंकवाद का मुकाबला करने पर भी कुछ कहना उचित होगा, खासकर ऐसे देश के विदेश मंत्री के रूप में जो लंबे समय से आतंकवादी प्रयासों का शिकार रहा है.’’

प्रतिबद्धता के साथ निपटने की आवश्यकता
उन्होंने कहा, ‘‘आयरलैंड के अहाकिस्ता गांव में एक स्मारक पट्टिका है जो आयरलैंड के तट पर हुए एयर इंडिया के कनिष्क विमान बम विस्फोट के 329 पीड़ितों की याद में स्थापित की गई है. यह हमेशा याद दिलाता है कि यह एक सतत चुनौती है जिससे समग्र रूप से बहुत अधिक संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ निपटने की आवश्यकता है.’’

भारत-यूरोपीय संघ के बीच जारी व्यापार वार्ता के संदर्भ में जयशंकर ने कहा, ‘‘हम बातचीत कर रहे हैं, और हम मुक्त व्यापार समझौते के लिए काफी लंबे समय से, लगभग 23 वर्षों से बातचीत कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने 21 आयुक्तों के साथ भारत का दौरा किया था, और अब हम शायद थोड़ा और आशान्वित हैं कि यह अभ्यास समाप्त हो जाएगा, आदर्श रूप से इस वर्ष के अंत तक.’’

homeworld

आयरलैंड में आतंकवाद पर जयशंकर की खरी-खोटी, इशारों-इशारों में खूब सुनाया


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!