मध्यप्रदेश

Remove Water Hyacinth-Save Betwa River Campaign starts today, children, youth and elderly came forward to save Betwa | बेतवा को बचाने बच्चे, युवा और बुजुर्ग आगे आए: जलकुंभी हटाओ-बेतवा नदी बचाओ अभियान आज से शुरू – Vidisha News

.

विदिशा के बेतवा नदी को बचाने के आज (बुधवार) से जलकुंभी हटाओ-बेतवा नदी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत बेतवा नदी से जलकुंभी हटाने के लिए श्रमदान किया जा रहा है। ताकि बेतवा नदी को साफ सुधरा किया जाए। विदिशा की जीवन दायनी बेतवा नदी इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है।

शहर का गंदा पानी लगातार नदी में मिलने से पानी दूषित हो रहा है, जिसके चलते बेतवा के पानी में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण की वजह से नदी में जल कुंभी छा गई, बेतवा नदी, हरा खेल का मैदान नजर आने लगा था। ऐसे में लोग बेतवा नदी में नहाने में कतराने लगे थे।

बेतवा नदी के प्रदूषण से बचाने के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई। जिसकी वजह से शहर के लोगों को दम तोड़ती बेतवा नदी को बचाने के लिए आगे आना पड़ा। आज से बेतवा नदी में जलकुंभी हटाओ-बेतवा नदी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। श्रमदान करने के लिए बच्चे युवा बुजुर्ग नदी पहुंचे और जल कुंभी हटाने का अभियान चलाया गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!