Trucks seized for transporting minerals beyond capacity | क्षमता से अधिक खनिज परिवहन पर ट्रक जब्त: पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने शुरू किया जांच अभियान, देर रात तक चली कार्रवाई – Katni News

रेत का अवैध परिवहन रोकने के लिए पुलिस विभाग और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत मंगलवार देर रात संयुक्त टीम में शामिल रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव और सहायक माइनिंग अधिकारी पवन कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ स्लीमनाबा
.
इस दौरान हाइवे रोड से गुजरने वाले वाहनों, सड़क के किनारे खड़े करीब 50 वाहनों की जांच की गई। जांच में एक ट्रक को क्षमता से अधिक अधिक गिट्टी का परिवहन करने, ट्रांजिट पास नहीं होने पर जब्त किया गया है। इसके साथ ही बगैर रायल्टी के दो हाईवा ट्रक को क्षमता से अधिक बॉक्साइट का परिवहन करने पर जब्त किया गया है।
संयुक्त टीम ने कुठला थाना क्षेत्र के हाईवे पर भी जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो ट्रकों को क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करने पर जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया गया है। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Source link