मध्यप्रदेश
Competition in Prestige Public School of Indore | सहोदया समागम ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 13 स्कूल के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में खेली जाने वाली इंदौर सहोदया समागम ताईक्वांडो प्रतियोगिता क्लस्टर– 1 की शुरुआत 13 दिसंबर को हुई, जिसका फाइनल 15 दिसंबर को खेला गया। इस प्रतियोगिता में 13 स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल ममता शेखावत, उप प्राचार्य पल्लवी सुखतनकर, खेल अधिकारी अरुण पासवान, प्रतियोगिता संचालक विकास सिमरैया द्वारा किया गया। निर्णायक सन्नी भंडारी, इतिशा जीनवाल, यश डांगी, सादिल हिरोलिया, पंकज चौहान, मिहिर सिंगोड़े एवं रिया बांगर थे।
अतिथियों का स्वागत मयंक गोमे, कपिल पानसे, यशवंत मेहर, अनिल
Source link