मध्यप्रदेश
Fight in Indore District Court | इंदौर जिला कोर्ट में मारपीट: नाबालिक लड़की की शादी को लेकर हुआ विवाद – Indore News

इंदौर के जिला कोर्ट में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ओर महिला में विवाद हो गया। यहां वकीलो को बीच बचाव करने उतरना पड़ा। कोर्ट सुरक्षा में लगी पुलिस को वकील बुलाते रहे। लेकिन झगड़े होने तक कोई नही पहुंचा।
.
एमजी रोड़ इलाके में जिला न्यायलय में मंगलवार दोपहर एक नाबालिक की शादी कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक युवती ओर महिला आपस में गुत्मगुथा हो गई। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर मौजूद वकीलो ने उन्हें अलग किया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनो पक्षों को एमजी रोड़ थाने लेकर पहुंची है।
Source link