Regional online meeting of Bharat Vikas Parishad in Indore | इंदौर में भारत विकास परिषद की रीजनल ऑनलाइन बैठक: संपर्क बढ़ाने हेतु लिए कई निर्णय, राष्ट्रीय एवं रीजनल पदाधिकारी ने रखे अपने विचार – Indore News

भारत विकास परिषद की रीजनल प्रथम ऑनलाइन बैठक सोमवार को शाम 7 बजे आयोजित की गई। इसमें परिषद के सदस्यों से संपर्क बढ़ाने हेतु कई निर्णय लिए गए। ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय और रीजनल के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
.
रीजनल के सचिव मनीष बिसानी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रकल्प, संपर्क ग्रुप की सेंट्रल रीजन की प्रथम ऑनलाइन बैठक का आयोजन सोमवार को शाम 7 बजे किया गया। इसमें भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, नेशनल प्रोजेक्ट चेयरमैन संपर्क करनैल सिंह, फॉर्मर डायरेक्टर ईडी अरिहंत जैन, नेशनल प्रोजेक्ट सेक्रेटरी संपर्क, नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर संपर्क श्रीराम कुमार चोपड़ा, रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी, रीजनल महासचिव सुधीर अग्रवाल, रीजनल संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल, पूर्णेदु भट्ट, रीजनल सेक्रेटरी संपर्क मनीष बिसानी, डॉ. शेखर जैन और 6 प्रांतों के संपर्क प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस ऑनलाइन बैठक में केंद्रीय टीम ने मार्गदर्शित किया।राष्ट्रीय संपर्क सचिव अरिहंत जैन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपर्क के माध्यमों का वर्णन किया गया।
ऑनलाइन बैठक में विचार व्यक्त करते हुए।
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों से होंगी सघन संपर्क की शुरुआत
राष्ट्रीय चैयरमेन संपर्क करनेल सिंह ने बताया कि सेंट्रल रीजन में 6 शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रायपुर, दुर्ग एवं भिलाई में 100 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जो कि सोसाइटी के प्रमुख, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट, एडवोकेट, व्यापारिक संगठन प्रमुख आदि से संपर्क कर भारत विकास परिषद की विचारधारा से अवगत कराएंगे।

बैठक में अपने विचार रखते हुए।
व्यक्ति को संस्था से जोड़ने का प्रथम माध्यम संपर्क है
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने कहा कि व्यक्तियों को किसी भी संस्था से जोड़ने का प्रथम मध्यम संपर्क होता है। आप जब लोगों से संपर्क कर अपनी संस्था की जानकारी देते हैं और बार-बार संपर्क करने पर वे लोग संस्था की विचारधारा को जानकर संस्था से जुड़ने का प्रयास करते हैं। बैठक का संचालन सुधीर अग्रवाल ने किया। आभार रामकुमार चोपड़ा ने माना।
Source link