Coolness in the weather of Indore | इंदौर के मौसम में घुली ठंडक: नौतपा के चौथे दिन पारा लुढ़का, सुबह से चल रही तेज हवाएं – Indore News

इंदौर में मंगलवार सुबह से तेज हवाएं चल रही है। इस वजह से गर्मी का अहसास नहीं हो रहा। मौसम विभाग का दावा है कि दिन में हवाओं की चाल थोड़ी कम पड़ सकती है इस वजह से पारा बढ़ेगा। हालांकि सोमवार की तुलना में आज पारा और गिर सकता है। बता दें कि सोमवार को इंदौर
.
नौतपा के तीसरे दिन पूरा मध्यप्रदेश जमकर तपा। बता दें कि सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शनिवार से नौतपा शुरू हो गया। पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पहले दिन नौतपा का असर कम रहा, लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन पूरे प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं चलती रही। इस कारण प्रदेश के कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
मंगलवार को भी प्रदेश ऐसा ही तपेगा। IMD भोपाल ने ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 19 में ऑरेंज और 11 जिलों में यलो अलर्ट है। इस तरह कुल 42 जिलों में तेज गर्मी का असर रहेगा।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सीजन में पहली बार टेम्प्रेचर 48.7 डिग्री पहुंच गया। इतना पारा पहले भिंड में जा चुका है। इनके अलावा प्रदेश में और कहीं भी इतना टेम्प्रेचर नहीं रहा। सोमवार को 5 शहर- दतिया, खजुराहो, गुना, दमोह और अशोकनगर में पारा 47° के पार रहा।
भीषण गर्मी के बीच धूप से बचने छाता लगाकर निकली महिला।
प्रदेश के पश्चिमी-उत्तरी हिस्से ज्यादा गर्म
IMD, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। वहीं, उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म है। आगे भी यहां गर्मी का असर देखने को मिलेगा। वहीं, आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम



एमपी में सोमवार को इतना रहा टेम्प्रेचर…


Source link