मध्यप्रदेश

BJP leader made indecent remarks against journalists | बीजेपी नेत्री ने पत्रकारों के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी: SP को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई – Chhatarpur (MP) News

जिला मुख्यालय में पिछले दो दिनों से नौगांव निवासी भाजपा नेत्री भारती साहू ने शहर के कुछ पत्रकारों पर गलत आरोप लगाते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से अशोभनीय, अमर्यादित, अपमानजनक भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

.

भाजपा नेत्री के इस कृत्य से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, अधिमान्य पत्रकार अखिलेश पटैरिया, मुरसलीन खान और पुष्पेंद्र दीक्षित निवासी छतरपुर द्वारा नौगांव निवासी भाजपा नेत्री भारती साहू के खिलाफ की गई शिकायतों की कुछ समाचारों का प्रकाशन अपने-अपने चैनल और समाचार पत्रों में किया गया था।

पत्रकारों की ओर से किए गए समाचार प्रकाशन से नाराज होकर भाजपा नेत्री भारती साहू द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार फेसबुक लाइव के माध्यम से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

भारती साहू द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों से जिले का धार्मिक माहौल बिगड़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखकर सोमवार को दोपहर 3 बजे जिले के आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए भारती साहू की ओर से किए गए कृत्य को गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पत्रकार लखन राजपूत ने बताया कि छतरपुर जिले के पत्रकारों ने एसपी आगम जैन को एक सामूहिक ज्ञापन दिया है जिसमें नौगांव की एक भाजपा नेत्री भारती साहू ने बीते दो दिनों से फेसबुक के माध्यम से अखिलेश पटेरिया मुस्लिम खान और पुष्पेंद्र दीक्षित के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। जो अपमानजनक,अशोभनीय, अमर्यादित और भड़काऊ है जिससे सभी पत्रकार गणों में आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी बयान बाजी है जो धार्मिक सामाजिक भावनाओं को आघात पहुचती है इसके खिलाफ आज सभी पत्रकारों ने ज्ञापन देखकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि नौगांव की महिला ने छतरपुर के पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट डाली है। इसके खिलाफ जिले के पत्रकारों ने ज्ञापन दिया है। जिस पर संबंधित पुलिस से जांच कराई जाएगी। उससे जो भी उचित कार्रवाई बनेगी। वह कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!