Two children died due to drowning in the dam | डेम में डूबने से दो बच्चों की मौत: एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, कल होगा पोस्टमॉर्टम – Dewas News

देवास के हाट पिपलिया विधानसभा क्षेत्र के गोगा टिगरिया गांव में नदी पर बने डेम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
.
दरअसल, गांव के तीन बच्चे खेलते-खेलते डेम के पास नहाने चले गए थे। जहां 12 साल का अर्जुन नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसको बचाने की कोशिश में 14 वर्षीय प्रियांशु पिता विकास भी डूब गया। दोनों को डूबता देख तीसरे बच्चे ने ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी में कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर सी एम गुप्ता ने बताया कि पानी में डूबने से दो बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट किया गया है। कल सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
Source link