IPL Final KKR vs SRH: जिसने भारत से छीना था वर्ल्ड कप, फाइनल में लगाया था शतक, उसे केकेआर ने खाता भी नहीं खोलने दिया

नई दिल्ली. पैट कमिंस का सबसे बड़ा हथियार आईपीएल फाइनल में आकर फुस्स हो गया. वही हथियार, जिसकी बदौलत कमिंस ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था. वही बैटर, जिसके नाम आईपीएल 2024 का सबसे तेज शतक है, उसे केकेआर ने फाइनल में खाता भी नहीं खोलने दिया. बात हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड की. जो आईपीएल फाइनल में गोल्डन डक के शिकार हुए.
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का फाइनल खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उन्हें ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा से तूफानी शुरुआत की उम्मीद रही हो, जो इस जोड़ी ने ज्यादातर मैच में दी थी. लेकिन फाइनल में दोनों ही बैटर ने निराश किया.
केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा (2) को पहले ओवर में चलता किया. लेकिन एसआरएच को इससे भी बड़ा झटका तो दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने दिया. इस भारतीय गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ट्रैविस हेड महज एक गेंद खेलकर चलते बने. यह पिछले 4 मैचों में तीसरा मौका था, जब ट्रैविस हेड खाता नहीं खोल पाए.
ट्रैविस हेड के आउट होते ही केकेआर के फैंस झू उठे. और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना. ये वही ट्रैविस हेड हैं, जिन्होंने पिछले साल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया ने हेड के इसी शतक की बदौलत भारत को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2024 में भी गजब की शुरुआत की थी. लेकिन जैसे-जैसे खिताब मुकाबला नजदीक आता गया, उनकी फॉर्म जाती रही. आईपीएल का सबसे तेज शतक भी ट्रैविस हेड के ही नाम है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ महज 39 गेंद पर सैकड़ा ठोक दिया था.
Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Travis Head, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 21:36 IST
Source link