Tehsildar and Naib Tehsildar took action against sand mafia | तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने रेत माफियाओं पर की कार्रवाई: 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए – Shivpuri News

शिवपुरी जिले में चुनाव का मतदान होने के बाद एक वार फिर रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही को अंजाम दे रहें हैं। आज कोलारस विधानसभा के सिंध नदी के तीन घाटों से तहसीलदार और नायाब तहसीलदार अ
.
आज बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने रेत खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिंध नदी के सड़ घाट और घुरवार घाट से अवैध रूप से रेत भरकर ला रहे दो रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा हैं। जिन्हें फिलहाल बदरवास थाने में रखवाया गया है। तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि पकड़े गए दोनों रेत से भरे ट्रैक्टर-टोली का प्रकरण बनाकर माइनिंग विभाग को भेजे जायेगे।
वहीँ एक अलग कार्यवाही करते हुए कोलारस तहसील के नायब तहसीलदार सचिन भार्गव ने साखनौर गांव के सिंध नदी के घाट से अवैध रेत का परिवहन करते एक साथ अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। जिन्हें कोलारस थाने पर फिलहाल जब्त कर रखवाया गया है।
जिनके ऊपर मामला दर्ज किए जाएंगे। गौरतलब है कि चुनाव में लागू आचार संहिता के चलते रेत माफिया प्रशासन की सख्ती को देख थोड़े ठंडे पड़ गए थे। हालांकि, अब मतदान के बाद करैरा और कोलारस में रेत माफिया एक फिर सक्रिय हो चुके हैं।
Source link