Shot fired at the brother of police station in-charge | थाना प्रभारी के भाई के घर पर चलाई गोली: घासमंडी में देर रात चली गोली, CCTV में गोली चलाने वाला कैद – Gwalior News

सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाला कैद हो गया था।
मुरैना के सिविल लाइन थाना में पदस्थ टीआई रामबाबू यादव के भाई राम अवतार यादव के घर पर एक बदमाश ने गोली चलाई है। घटना देर रात की है, लेकिन गोली चलाने वाले का चेहरा घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। टीआई के भाई के घर पर फायरिंग से दहशत फैल
.
मंगलवार रात 12.30 बजे पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है। हमलावर ने टीआई के भाई पर उसे सुबह से पकड़कर बैठाने की बात पुलिस को बताई है। जिसके बदले में उसने यह घटना की।
शहर के उपनगर ग्वालियर के घासमंडी निवासी राम अवतार यादव राजनीति करते हैं। उनका छोटा भाई रामबाबू यादव इंस्पेक्टर हैं और मुरैना के सिविल लाइन थाना के प्रभारी हैं। मंगलवार रात को किसी ने रामअवतार के घर पर आकर एक युवक ने फायरिंग कर दी। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। किस्मत से गोली किसी को नहीं लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास छानबीन की और घर के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किए तो इसमें एक युवक गोली चलाता हुआ नजर आया है। जब पुलिस ने फुटेज देखा तो उसमें दिख रहे युवक की पहचान आनंद कमरिया निवासी घासमंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आनंद को पकड़ लिया है, लेकिन आरोपी से अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है।
आरोपी बोला-सुबह से पकड़कर बैठाए था
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को एक कहानी सुनाई है कि जिस पर उसने गोली चलाई थी वह उसे सुबह से पकड़कर बैठाए थे। क्यों बैठाए थे यह नहीं बताया कि पर वह परेशान हो गया था इसलिए उसने गोली चला दी।
पुलिस का कहना
इस मामले में ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि घासमंडी में गोली चलने की घटना हुई है। फुटेज आने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Source link