Agar Malwa News: Those Who Installed Cctv Cameras Turned Out To Be Thieves Nalkheda Police Arrested Two Accuse – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां, सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले ही असली चोर निकले। यह चोर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं, जिन्हें जानकारी थी कि चोरी होने के बाद कैमरा की डीवीआर निकालनी है, ताकि वे सीसीटीवी फुटेज में नहीं आ सकें।
दरअसल, नलखेड़ा तहसील में चोरों द्वारा दो शासकीय कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें लोक सेवा केंद्र और तहसील कार्यालय में चोरी हुई थी। पहली चोरी में दोनों चोरों ने ईकेशन कंपनी का 8 पॉइंट का डीवीआर, पावर सप्लायर, एडाप्टर चोरी कर लिया था। वहीं, दूसरी चोरी में सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, यूपीएस, 4 कैमरा और पावर सप्लायर चोरी किया था। पुलिस ने चोरी के आरोप में सोहेल उर्फ कालू पिता मेजवानी पिता भुरू खां (21) निवासी नलखेड़ा और अल्फेज पिता अनवर मोहम्मद जाकिर (20) साल निवासी नलखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
नलखेड़ा थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि दोनों चोर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं, उन्हें पता है कि सीसीटीवी कैमरे में फुटेज आने से कैसा बचा जा सकता है। चोर दिन में रेकी करते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी करने के बाद वे सीसीटीवी कैमरे में लगी डीवीआर निकालकर ले जाते थे, जिससे वे सीसीटीवी फुटेज में नहीं आ सके।
Source link