Due to the scorching heat, people are forced to remain confined in their homes | नौतपा का दूसरा दिन: उमसभरी गर्मी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर – Chhatarpur (MP) News

राजस्थान और गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवाओं के कारण इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच रविवार को नौतपा के दूसरे दिन तेज धूप और तपन के कारण लोग घरों में कैद हो गए जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ
.
जिससे आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है। नौतपा के दूसरे दिन दोपहर में 2 बजे जिले में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सूरज की तपन से आम जनता तो हलाकान है ही, इसके साथ-साथ पशु-पक्षियों का हाल भी बेहाल है। गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जिला अस्पताल में कतारें लगी हुई हैं।
गौरतलब है कि शनिवार से शुरू हुए नौतपा 2 जून तक चलेंगे। नौतपा की शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। आने वाले दिनों में यह तापमान और बढ़ने की संभावना है। इन दिनों दोपहर के समय खासकर 12 से 4 बजे तक सूरज की तपन चरम पर रही है। जिससे सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिलता है। नौतपा के पहले दिन ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है कभी धूप तो कभी छांव का आलम चल रहा है। जिससे उमस और गर्मी बढ़ रही है।


Source link