3 arrested for making ‘Munnabhai’ sit to help him pass 10th class | 10वीं पास कराने के लिए बैठाए ‘मुन्नाभाई’, 3 गिरफ्तार: पुलिस बोली- गिरोह तो काम नहीं कर रहा, इसकी जांच कर रहे हैं – Indore News

इंदौर में एमपी बोर्ड 10वीं की ‘रुक जाना नहीं योजना’ के एग्जाम के दौरान छात्र-छात्रा की जगह दूसरे स्टूडेंट से परीक्षा दिलाने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल की शिकायत के बाद 5 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। जिसमें नाबालिग छा
.
प्रिंसिपल बोली : गर्मी लगी तो छात्रा ने खुद ही नकाब हटाया और पकड़ी गई
शारदा कन्या उमावि की प्रिंसिपल सीमा जैन का कहना है कि जिस शिक्षिका जैनब का नाम लिया है, वो हमारे संपर्क में नहीं है। एग्जाम सेंटर पर प्रवेश देने के दौरान हम लोग गेट पर एक बार चेक करते हैं कि स्टूडेंट इसी सेंटर का है। उसके पास मोबाइल, नकल सामग्री तो नहीं है। छात्रा ने नकाब पहन रखा था। नकाब उतरवाने में कोई इश्यू न बन जाए इसलिए थोड़ा ध्यान रखते हैं। लेकिन छात्रा को गर्मी लगी तो उसी ने नकाब उतार दिया था। पर्यवेक्षक को शक हुआ तो उन्होंने पहले साइन मैच कराए फिर चेहरा। इस तरह से वह पकड़ी गई। हमारे सेंटर को कुल 600 बच्चे अलॉट हुए हैं। रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं की एग्जाम के लिए ही सेंटर बनाया है।
पुलिस बोली गिरोह तो काम नहीं कर रहा, यह पता लगा रहे हैं
मल्हारगंज थाने के जांच अधिकारी रमेशसिंह कुशवाह ने कहा कि 10वीं की एग्जाम में दूसरे बच्चों को जैनब बी, मुस्तफा और जुनैद के द्वारा बैठाया गया था। शिकायत पर इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये गिरोह के रूप में काम करते हैं। रुपए लेकर ये सब किया है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है। स्कूल का रिकॉर्ड भी चेक करेंगे, जिस स्कूल के बच्चे फेल हुए थे और उन्हें एग्जाम देना थी।
यह है मामला
घटना शारदा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ा गणपति क्षेत्र की है। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं में फेल हाे चुके छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए एक अतिरिक्त मौका रुक जाना नहीं योजना के तहत देता है। इसी की एग्जाम चल रही है। शुक्रवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 10वीं विज्ञान का पेपर था। परीक्षा केंद्र शारदा कन्या में गर्मी की वजह से एक छात्रा ने अपना नकाब हटाया। तभी पर्यवेक्षक (पेपर कराने वाले टीचर) को शक हुआ। इस पर साइन कराने और फोटो मिलाने के बहाने फर्जी वाड़ा सामने आ गया।
एक अन्य छात्र ने मास्क लगा रखा था, वो भी पकड़ा गया। दोनों की शिकायत केंद्राध्यक्ष से की गई। कंट्रोल रूम ले जाकर बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बता दिया कि किसके कहने पर वो परीक्षा देने आए हैं। इसके बाद स्कूल प्राचार्य सीमा जैन की शिकायत पर मल्हारगंज थाना पुलिस ने खजराना की प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर जैनब, उसके पति मुस्तफा शेख, एग्जाम देने आए नाबालिग छात्र का भाई जुनैद खान, दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठी नाबालिग छात्रा और नाबालिग छात्र पर केस दर्ज कर लिया। जिस प्राइवेट टीचर को मुख्य आरोपी बनाया है, वह खजराना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Source link