मध्यप्रदेश

Guidelines prepared in the meeting, resolution taken that children of our area are our responsibility | विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा: बैठक में गाइडलाइन तैयार, लिया संकल्प हमारे क्षेत्र के बच्चों की हमारी जिम्मेदारी – Jhabua News


कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में मीजल्स टीके से वंचित हुए बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के माध्यम टीका लगाकर बच्चों को सुरक्षित किया जाए। इस अभियान के लिए कलेक्टर नेहा ने गाइडलाइन जारी की है। इस अभियान को 27 मई से 1 जून के मध्य चल

.

शनिवार 24 मई को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कलेक्टर नेहा ने ब्लॉकवार किए गए सर्वे में वंचित बच्चे, बूस्टर डोज से वंचित बच्चे और मीजल्स के अतिरिक्त अन्य टीकों से वंचित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल और विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. मृणाल महाडिक ने वैक्सीन की उपलब्धता 100% टीकाकरण करने के लिए 1 हजार 4 सो 49 सेशन के माध्यम से टीकाकरण किया जाना है। जिसके तहत समस्त टीकाकरण का प्री रजिस्ट्रेशन करना, फलीयेवार पहुंच कर टीकाकरण किये जाने संबंधी कार्ययोजना से अवगत कराया गया।

कलेक्टर नेहा मीना ने कहा गया कि हमारे कार्यक्षेत्र में यदि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित रहता है तो वह हमारी जिम्मेदारी है, अतः लगन से कार्य करे और समस्त स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीकाकरण अभियान के लिए शुभकामना दी।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!