मध्यप्रदेश

BJP MLA compared Congress leaders to animals | भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेताओं की जीव-जंतुओं से की तुलना: प्रीमत बोले-इन्हें चिड़ियाघर की जगह चंबल की गहराइयों में दफन किया जाए – Gwalior News


ग्वालियर सिंधिया महल में राजमाता को श्रद्धांजलि देने आए प्रीतम लोधी

राजनीति में अभी तक आपने सुना होगा कि नेता एक दूसरे को सांप, नेवला जैसी संज्ञा देते थे, लेकिन पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अब बड़े बड़े रेपटाइल जीव जैसे अजगर, मगरमच्छ और हिप्पो से कांग्रेस के बड़े नेताओं की तुलना की है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व

.

उन्होंने किसानों का हक छीन कर नहर बनाने समेत अन्य कई कामों में करोड़ो का भ्रष्टाचार किया है। यही वजह है कि उन्होंने तीनो की तुलना अजगर, मगरमच्छ और हिप्पो से की है। उनका कहना है कि इन्हें चिड़ियाघर की जगह चंबल की गहराइयों में दफन किया जाए। शनिवार को वह सिंधिया महल में राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।

बता दें कि भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय तक करोड़ों के भ्रष्टाचार हुए हैं, जिसके चलते लंबे अरसे तक कांग्रेस के विधायक रहे केपी सिंह भ्रष्टाचार के अजगर बन चुके हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मगरमच्छ और इन सब के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हिप्पो हो गए हैं। अब वक्त आ गया है कि इन सभी के भ्रष्टाचार को देखते हुए चिड़ियाघर की जगह चंबल की गहराइयों में इन सभी को दफन कर दिया जाए। यदि यह तीनों पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तो किसान और लोग इनका सड़े टमाटर, अंडे से स्वागत करेंगे उनके गले में सड़े टमाटर और अंडे की माला पहना देंगे।
प्रीमत बोले-विधानसभा में कांग्रेस ने ऑफर दिया था
प्रीतम लोधी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में पद रेवड़ी की तरह बांटते हैं। वहां पार्टी ज्वाइन करो और कोई भी पद देने का ऑफर दिया जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भी ऑफर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ऑफर दिया था कि आपको पद और एक हेलीकॉप्टर दिया जाएगा आप हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए। आपको पार्टी स्टार प्रचारक भी बनाएगी और आप हेलीकॉप्टर से पूरे देश में भ्रमण करेंगे, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और सिपाही हूं इसलिए पार्टी के साथ खड़ा रहा और पार्टी के लोगों ने ही मुझे विधायक बनाया है। उनके भ्रष्टाचार के चलते केपी सिंह सहित अन्य लोगों को जेल जरूर जाना चाहिए।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश और देश में एक भी सीट नहीं आएगी
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के उस बयान पर भी जवाब दिया है जिसमें डॉ गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपने ही संविधान के विपरीत गई और 500 से 1000 लोगों की कार्यकारिणी बनाई, जिससे नुकसान हुआ है। इस पर प्रीतम लोधी ने कहा कि यह सभी लोग चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हैं इनमें कितनी भी JCB लगाओ यह बाहर निकलने वाले नहीं है। इनकी प्रदेश और देश में कोई भी सीट नहीं आने वाली है। खिसियानी बिल्ली खंभा नौचे जैसी स्थिति हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी अंगूर के लिए उचकने वाली लोमड़ी जैसी हो चुकी है जब वह नहीं मिलेगा तो कहने लगेंगे की अंगूर खट्टे हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है यह खत्म हो चुकी है आने वाले 25 साल तक ढूंढने पर भी यह मिलने वाली नहीं है।
28 मई को किसानों का पिछोर में बड़ा प्रदर्शन
पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बताया है कि पिछोर विधानसभा में 28 मई को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। क्षेत्रीय किसान और लोगों के जरिए पिछोर विधानसभा क्षेत्र में नहर सहित अन्य विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। खास बात यह भी बता दें कि कई दशकों के बाद मध्य प्रदेश की पिछोर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है। कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री रहे केपी सिंह अंगद के पैर की तरह इस सीट पर विधायक बनकर जमे हुए थे लेकिन बीजेपी के प्रीतम लोधी ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हराया था और विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद लगातार प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा सीट में हुए भ्रष्टाचार को खंगालने में जुटे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!