स्पोर्ट्स/फिल्मी

लियोनेल मेसी ने दिया PSG क्लब को बड़ा झटका, अंतिम मैच के बाद नहीं खेलेंगे | Lionel Messi to leave PSG Club confirms coach.

लियोनेल मेसी का अनुबंध पीएसजी के साथ समाप्त हो रहा है। वह इस सप्ताह अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद वह क्लब छोड़ देंगे।

Football

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Lionel Messi


Lionel
Messi
to
leave
PSG
Club
:
अर्जेंटीना
के
फुटबॉलर
लियोनेल
मेसी
फ्रेंच
फुटबॉल
क्लब
पेरिस
सेंट
जर्मेन
(PSG)
लिए
खेलते
थे
और
उनका
करार
था
लेकिन
अब
अलग
खबर
आई
है।
मेसी
ने
क्लब
को
अलविदा
कहने
का
निर्णय
लिया
है।
क्लब
के
कोच
क्रिस्टोफ
गाल्टियर
ने
पुष्टि
करते
हुए
कहा
कि
इस
सप्ताह
मेसी
अंतिम
मुकाबला
खेलेंगे।

इससे
पहले
भी
खबरें
आई
थीं
कि
मेसी
और
क्लब
के
बीच
चीजें
ठीक
नहीं
चल
रही
हैं।
क्लब
के
साथ
मेसी
का
अनुबंध
भी
समाप्त
हो
रहा
है।
गाल्टियर
ने
कहा
है
कि
मुझे
फुटबॉल
इतिहास
के
बेस्ट
खिलाड़ी
को
कोचिंग
देने
का
सौभाग्य
मिला।
पार्स
डेस
प्रिंसेज
में
उनका
अंतिम
मुकाबला
होगा,
मुझे
उम्मीद
है
कि
उनका
गर्मजोशी
से
स्वागत
होगा।

महेंद्र सिंह धोनी के घुटने का हुआ ऑपरेशन, जानें कैसी है उनकी तबियत, माही ने गीता भी पढ़ीमहेंद्र
सिंह
धोनी
के
घुटने
का
हुआ
ऑपरेशन,
जानें
कैसी
है
उनकी
तबियत,
माही
ने
गीता
भी
पढ़ी

इससे
पहले
जब
मेसी
ने
सऊदी
अरब
की
यात्रा
की
थी,
तब
क्लब
ने
उनके
ऊपर
दो
सप्ताह
का
बैन
भी
लगा
दिया
था।
मेसी
ने
इसके
बाद
माफ़ी
भी
मांगी
थी।
तब
से
ही
माना
जा
रहा
था
कि
क्लब
और
मेसी
के
बीच
चीजें
ठीक
नहीं
हैं।
हालांकि
उनका
अनुबंध
समाप्त
होना
भी
एक
कारण
है।

साल
2021
में
मेसी
ने
क्लब
जॉइन
किया
था
लेकिन
प्रदर्शन
खास
नहीं
रहा।
मार्च
में
वे
चैम्पियन
लीग
से
अंतिम
16
से
बाहर
हो
गए
थे।
क्लब
में
खेलने
के
बाद
अर्जेंटीना
की
सफलता
में
चार
चाँद
लग
गए।
मेसी
की
कप्तानी
में
अर्जेंटीना
ने
पिछले
साल
कतर
में
खेले
गए
फुटबॉल
वर्ल्ड
कप
में
खिताब
जीत
लिया।

मेसी
ने
ज्यादातर
समय
बार्सिलोना
के
लिए
खेले
हैं।
उन्होंने
वहां
10
बार
ला
लीगा
और
4
बार
चैम्पियन
ट्रॉफी
जीती
थी।यह
भी
कहा
जा
रहा
है
कि
वह
वापस
बार्सिलोन
जॉइन
कर
सकते
हैं।
पीएसजी
के
लिए
खेलते
हुए
मेसी
ने
74
मुकाबलों
में
कुल
32
गोल
किये।

Recommended
Video

MS
Dhoni
के
घुटने
की
हुई
सर्जरी,
हाथ
में
Bhagwat
Geeta
के
साथ
वायरल
हुई
तस्वीर
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Lionel Messi to leave PSG Club confirms coach.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!